विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कलेक्ट्रेट मे आयोजित बैठक मे सहभागिता किया| पंचायतीराज न्यूज़
*सिवनी*- आज दिन- *सोमवार*, दिनांक *30/12/2024* को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने कलेक्ट्रेट मे आयोजित बैठक मे सहभागिता किया। आज विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने कलेक्टर सभा कक्ष मे आयोजित दिशा जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक मे सहभागिता कर अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी, सिवनी- बालाघाट सांसद श्रीमती भारती पारधी जी, जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन जी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता जी, जिला पंचायत सीईओ श्री नवजीवन पवार जी सहित जन प्रतिनिधियों एवं समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ