गजपुर में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन| पंचायतीराज न्यूज

गजपुर में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन| पंचायतीराज न्यूज 
कटंगी क्षेत्र के ग्राम गजपुर में टटेकसा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया, जो क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा। यह प्रतियोगिता ग्राम के पूर्व क्रिकेटर स्व. घनश्याम घाटे जी की स्मृति को समर्पित थी, जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे है।

सेमीफाइनल मुकाबला तुंमाडी और बालाघाट की टीमों के बीच हुआ, जिसमें बालाघाट की टीम ने विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला बालाघाट और जीटीसीए (GTCA) के बीच खेला गया, जिसमें बालाघाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीटीसीए को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम बालाघाट को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹20,000 एवं उपविजेता टीम जीटीसीए को ₹10,000 प्रदान किए गए।

समापन कार्यक्रम में कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्व. घनश्याम घाटे जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और क्षेत्रीय खेल को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने रात्रिकालीन प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्थानीय जनों और आयोजन समिति की सराहना की।

कार्यक्रम में जीटीसीए अध्यक्ष जितेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष लोकेश गजभिए, कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, संचालक पवन पटले, पुरुषोत्तम देशमुख और संयोजक मनीराम घाटे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्य तेरश ठाकरे, रविंद्र सोनवाने, लकेश सोनवाने, मोहित गजभिए, सुनील अगासे, अरुण गौतम, प्रज्ञा सेल गजभिए, विक्रम सिंह देशमुख एवं अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ