रेल की लेट लतीफी से जनता परेशान है- अनूप सिंह बैंस
पंचायतीराज न्यूज।
लंबे संघर्ष और आंदोलन के पश्चात महाकौशल क्षेत्र के बालाघाट सिवनी अंचल को ब्राडगेज रेल लाइन प्राप्त हुई है किन्तु जिस तरह से गोंदिया बालाघाट जबलपुर कटंगी तिरोड़ी मंडला सिवनी छिंदवाड़ा ब्राडगेज रेल लाइन पर मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ाकर जानबूझकर यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय से विलंब से चलाया जा रहा है उससे प्रतीत होता है कि यह एक सुनियोजित सांठगांठ है, गोंदिया में आउटर पर ट्रेन को रोकने से यात्री यों के बीच अफरातफरी आए दिन हो रही है बालाघाट से रायपुर, इंदौर, मंडला, दिल्ली की सीधी ट्रेन घोषणा के बावजूद प्रारंभ नहीं की जा सकी हैं, गोंदिया बालाघाट जबलपुर मंडला सिवनी छिंदवाड़ा ब्राडगेज रेल लाइन का दोहरीकरण अत्यंत आवश्यक हो गया है, रामटेक गोटेगांव तथा कटंगी बरघाट सिवनी नयी रेल लाइन का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, भूमि अधिग्रहण के प्रभावित किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के मामले में अभी भी एक सैकड़ा प्रकरण लंबित हैं। बालाघाट सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी जबसे चुनाव जीत कर आईं है आए वे आए दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ फोटो खिंचवाकर सोसल मीडिया में प्रकाशित कर एक नयी घोषणा करती हैं जबकि लगभग एक दर्जन घोषणा में से एक भी सफल नहीं हो पाई हैं, ट्रेनों की लेट लतीफी पर वे हाथ खड़े करते हुए नज़र आती हैं जबकि पिछले दिनों ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के आंदोलन करने पर लगभग एक माह यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाया गया था। अतः उपरोक्त सभी मांगों को लेकर दिनांक 10 दिसंबर दोपहर एक बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन बालाघाट में ब्रांड गेज रेल संघर्ष समिति बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे जी, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल जी एवं ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा, तत्संबंध में किसी प्रकार का सुझाव या मांग रखनी हो तो दस दिसंबर के पूर्व मोबाइल नं 9300653438 पर सम्पर्क करें । उक्त जानकारी ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव अनूप मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ।
0 टिप्पणियाँ