धान को सुरक्षित रखे: सीईओ पटले|
शाखा प्रबंधक, सुपरवाईजर, संस्था प्रबंधक को दिए निर्देश|
पंचायतीराज न्यूज़
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट अंतर्गत आने वाली 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से 130 खरीदी केन्द्र एवं 55 केन्द्रो में गोदाम स्तर में धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को मृणाल मीना कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ श्री आरसी पटले द्वारा राजेश उइके उपायुक्त सहकारिता बालाघाट की उपस्थिति में वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधको, सुपरवाईजरो, संस्था प्रबंधको, धान खरीदी प्रभारियों की बैठक ली गई। श्री पटले ने निर्देश दिए गए कि वर्तमान में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी शाखा और समिति स्तर के कर्मचारी खरीदी केन्द्रो का वास्तविक भ्रमण करे और खरीदी केन्द्रो में रखी हुई धान को पूर्ण रूप से सुरक्षित करावे। इस संबंध में धान की सुरक्षा को लेकर किये गये व्यापक इंतजाम का विडियो और फोटोग्राप्स भी भेजे। धान की बोरियो को खुले में ना रखे तथा तौली हुई धान की बोरियो की सिलाई करवाकर व्यवस्थित रखे। उन्होंने कहा कि जिन किसानो की धान तौल नही हुई ऐसे किसानो से भी अपनी धान सुरक्षित रखने के की अपील की जाए।
सीईओ श्री पटले द्वारा निर्देश दिए गए कि गोदाम एवं समिति स्तर पर स्टैकिंग, रेडी टू ट्रांसपोर्ट तथा हेडलिंग चालान को लेकर सजगता दिखाये ताकि परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा प्रतिदिन आने वाले ईपीओ को समय-समय पर क्लीयर करते रहे जिससे किसानों को समय पर भुगतान हो सके। इस दौरान समिति एवं गोदाम स्तर पर हो रही धान खरीदी केन्द्रो के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। श्री पटले ने कहा कि उपार्जन नीति के अनुसार धान खरीदी की जावे। साथ ही मुख्यालय के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आबंटित शाखाओं के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केन्द्रो की मॉनीटरिंग करे तथा मौसम को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक इंतजाम की निगरानी रखते हुए इस आशय की जानकारी दे।
इस अवसर पर श्री उइके उपायुक्त सहकारिता ने निर्देश दिए गए कि संबंधित कर्मचारी खरीदी केन्द्रो में पहुंचकर धान को सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करे तथा मौसम को देखते हुए व्यापक व्यवस्था भी करे। इस अवसर पर पी. जोशी प्रबंधक लेखा, श्रीमती अन्नमा हरपाल अधीक्षक, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, सारंग बिसेन, राजनंदनी परिहार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ