नागौर बासनी 13 दिसंबर को अशफ़ाकी मेडिकल पर एक महीने से 16 साल तक बच्चों को स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन करवाया . पंचायतीराज न्यूज़

नागौर बासनी 13 दिसंबर को अशफ़ाकी मेडिकल पर एक महीने से 16 साल तक बच्चों को स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन करवाया  
 3 बजे से 6:00 बजे तक चले इस शिविर  में करीब 100 बच्चों को स्वर्ण प्रासन ड्रॉप दी गई आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर इम्तियाज अहमद ने स्वर्ण प्राशन  के फायदे बताए हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है बार-बार होने वाली बीमारियों को धीरे-धीरे कम कर समाप्त करता है स्मरण शक्ति का विकास करता है पाचन क्रिया को बढ़ाता है रक्त शुद्ध करता है 
संस्थापक पूजा कुमारी ने बताया की संस्था की तरफ से यह ड्रॉप्स जगह जगह  शिविर का आयोजन करके बच्चों को दिया जाता है 
इससे बच्चों का शरीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है इस शिविर में आए बच्चों को संस्था की तरफ से निशुलक स्वर्ण प्रसन्न पिलाया गया शिविर के समय पार्षद रफीक दर्जी 
मोहम्मद रजा, गरीब मोहम्मद(युवा नेता), नर्सिंग स्टाफ शरीफ अहमद रजा सूर्या पटेल, प्रेम कुमार, दिनेश कुमार हसीना बानो, रेखा नायक जेसे समाजसेवक मोजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ