थाना हट्टा पुलिस ने धान उपार्जन केन्द्र में चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार|
गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई 48 बोरी धान कीमती लगभग 48 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन कुल कीमती तीन लाख रूपये की जप्त । पंचायतीराज न्यूज़
दिनांक 31.12.2024 को आवेदक कंकर लिल्हारे (संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति हट्टा) व्दारा थाने में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 21.12.2024 दिन शनिवार को निरीक्षण के दौरान धान की 48 बोरी उपार्जन केन्द्र में कम पाई गयी । सीसीटीव्ही कैमरे के अवलोकन पर अज्ञात चोरो व्दारा 48 बोरी धान पिकअप में लोड करते हुये चोरी कर ले गये है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 196/2024 धारा- 303(2) बीएनएस का पंजीबंद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह ने उपार्जन केन्द्र से चोरी गई धान एवं अज्ञात चोरो की शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लांजी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना हट्टा पुलिस टीम के व्दारा मुखबिर सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही संदीप गाढेश्वर एवं अभिजीत बुढेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जिनके व्दारा घटना, दिनांक 21.12.2024 की रात्रि में अपने पिकअप वाहन में धान की बोरी लोड कर चोरी कर ले जाना स्वीकार किया ।
आरोपीगणो से चोरी गये 48 बोरी धान एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन कुल कीमती तीन लाख रूपये की बारमद की गई है । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
*नाम/पता आरोपी –*
1. संदीप गाढेश्वर उम्र 22 वर्ष निवासी रजेगांव थाना किरनापुर
2. अभिजीत बुढेकर उम्र 22 वर्ष निवासी रजेगांव थाना किरनापुर
*उल्लेखनीय भूमिका-* सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र पन्द्रो, का.सउनि. बर्मन सिंह धुर्वे, का.प्रआर. राजेश पटले, का.प्रआर. व्दारिका नारायण धुर्वे, का.प्रआर. विनोद कुमरे, आर. भूपेन्द्र जाट, आर. विष्णु प्रताप सिंह, सायबर सेल प्रआर. शोभेन्द्र डहरवाल, आर. बलिराम यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ