मॉयल की परख क्वालिटी सर्कल ने जीता एक्सीलेंस अवार्ड| पंचायतीराज न्यूज़. तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
तिरोड़ी-38 वें राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन 2024 ग्वालियर में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था। जिसमें देश के 98 सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों की 2200 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें मॉयल लिमिटेड तिरोड़ी खान की परख क्वालिटी सर्कल टीम एवं फेरो प्लांट बालाघाट खान की अविग्ना क्वालिटी सर्कल टीम शामिल हुई थीं।
परख क्वालिटी सर्कल टीम तिरोड़ी खान पुनः अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराते हुए तीन अवार्ड प्राप्त किया। अपनी केस स्टडी प्रदर्शन के लिए "एक्सीलेंस अवार्ड" के साथ ही स्कीट कांपीटीशन में प्रोत्साहन पुरस्कार एवं दिनेश कनोजे को बेस्ट क्यु सी स्लोगन के लिए पुरस्कार मिला।
परख क्वालिटी सर्कल टीम में संजीव पंडा डिप्टी फैसीलिटेटर, दिनेश कनोजे लीडर, राजू केरकेट्टा डिप्टी लीडर, अखिलेश कुमार, हुबलाल जेठूमल, तीरथ वर्मा सम्मिलित थे। परख क्वालिटी सर्कल टीम की इस सफलता पर निदेशक उत्पादन एवं योजना श्री एम एम अब्दुला, निदेशक मानव संसाधन श्रीमती ऊषा सिंह, महाप्रबंधक श्री किशोर चंद्राकर, अभिकर्ता एवं संयुक्त महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह, टीम कोआर्डिनेटर एवं खान प्रबंधक श्री मनीष ढोके, फैसीलिटेटर श्री गणेश काकड़े द्वारा बधाई दी गई।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
0 टिप्पणियाँ