महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के तहसील अध्यक्ष मनोनीत हुए रविकिरण सोनी| पंचायतीराज न्यूज़
लालबर्रा।गुरुवार 02 जनवरी को लालबर्रा अंतर्गत ग्राम ददिया में मनोज येवले के निवास पर दोपहर 02 बजे महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज तहसील कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमे क्षेत्रीय सामाजिक एकीकरण एवं सहयोग तथा अन्य सामाजिक हितों के मुद्दों पर सामजिक प्रयास आदि विषयों पर चर्चा के बाद सामाजिक युवा वर्ग को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से रविकिरण सोनी(ढोमने) को लालबर्रा स्वर्णकार समाज तहसील कार्यकारणी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ मनोज येवले ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित बैठक के दौरान सामाजिक ब्लॉक कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद हेतु गणेश वड़ीचार,महिला उपाध्यक्ष सरिता पथिक,सचिव धनीराम रोकड़े,कोषाध्यक्ष कमलेश गोले,मीडिया प्रभारी डॉ मनोज येवले,सहसचिव डिलेश्वर रोकड़े,संगठन सचिव देवेन्द्र गुरूव का मनोननयन किया गया है।इसी के साथ लालबर्रा विकासखण्ड युवा कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु रामेश्वर वड़ीचार,उपाध्यक्ष डॉ श्रेय पथिक,सचिव जितेश रोकड़े,सहसचिव दिनकर घुले,कोषाध्यक्ष संदीप बांगरे,संगठनसचिव गजेन्द्र हर्षे,मीडिया प्रभारी चंद्रकिरण ढोमने,संयोजक धनेन्द्र बांगरे का मनोनयन किया गया हैं।
नवमनोनीत ब्लॉक अध्यक्ष रविकिरण सोनी(ढोमने) तथा उपाध्यक्ष गणेश वड़ीचार ने कहा कि सामाजिक संगठन के चार सूत्र कार्यकारिणी,कार्यक्रम, कार्यालय एवं कोष जो किसी भी संगठन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिनके पास ये चार सूत्र हैं वह संगठन काफी मजबूत और सफल होता है इस पर विशेष ध्यान दिया जावेगा तथा इसके साथ ही संगठन में मनोनीत सभी पदाधिकारियों की अपनी अपनी अहम भूमिका होती ही जिनके उचित निर्वहण करने पर ही भविष्य में सामाजिक हित मे सोचे गए अच्छे परिणाम सामने आते है इसको ध्यान में रखकर सभी पदाधिकारी अपनी भूमिका एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।सामजिक एकता एवं सहयोग की भावना में विकास के उद्देश्य से क्षेत्र से जुड़े सुनार समाज के प्रत्येक व्यक्तियों से जुड़कर सामाजिक विकास एवं हितों के विषयों को ध्यान में रखकर हमारी कार्यकारिणी आगे अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करेगी तथा इस कार्य मे हमें हमारे सभी क्षेत्रीय सामाजिक बंधुओं के सहयोग की आवश्यकता होगी। लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ